क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में भर्ती, ऑनलाइन होगी परीक्षा, सफल होने के लिए गणित और रीजनिंग पर लगानी होगी ताकत



12000 पदों के लिए हो सकती है,भर्ती, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी होगा




IBPS- Institute of Banking Personal Selection  क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक-आरआरबी में लगभग 12000 पदों पर भर्ती करने जा रहा है | इसमें Bank PO और Assistant Guard  के लिए भर्ती होगी | आवेदन ऑनलाइन रहेगा | इसका लिंक IBPS की वेबसाईट पर होगा | General and OBC  के लिए आवेदन शुल्क 600 तथा SC-ST के लिए 100 रुपए है| आयु सीमा सभी वर्गों के लिए अलग-अलग होगी | Office Assistant के लिए 18 से 28 वर्ष, Assistant Manager के लिए 18 से 30 वर्ष, अधिकारी स्केल सेकंड के लिए 21 से 32 वर्ष तथा Senior Manager के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु सीमा होनी चाहिए |  
            

शैक्षणिक योग्यता में सहायक कार्यालय के लिए भर्ती का मान्यता विश्वविद्यालय से किसी भी सा संकाय में स्नातक उर्तींण होना आवश्यक है |अधिकारी स्केल सेकंड के लिए न्यूनतम 50% अंको के साथ किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक अनिवार्य है | साथ ही 2 साल का Bank अथवा Finance Institute अनुभव भी अनिवार्य है | Office Assistant एवं Assistant Manager आदि पदों के चयन के लिए व्यक्ति किस राज्य से आवेदन करना चाहता है, वहा की लोकल भाषा आना अनिवार्य है | राजस्थान में बड़ोदा ग्रामीण बैंक तथा राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है, इसमें लगभग 700 पदों पर Office Assistant के लिए भर्ती होगी,(पद व आवेदन की तिथि को लेकर Notification इसी सप्ताह में जरी होने की सम्भावना है | अभी Exam के संभावित तिथि जारी की गई है |) 
Official Website- www.ibps.in

विशेषज्ञों की राय : परीक्षा पास करने के लिए इस तरह करनी होगी तैयारी 

रणनीति : सबसे पहले व्यक्ति को प्ररम्भिक परीक्षा के दो जरुरी विषय पर अधिक ध्यान देना होगा जो मुख्य परीक्षा में अधिक अंक लाने में सहायक साबित होंगे |

1.गणित 

इस विषय से प्रारम्भिक परीक्षा में  40 सवाल, 40 अंकों के तथा मुख्या परीक्षा 40 सवाल 50 अंकों के पूछे जायेंगे | अभ्यर्थी को गणनाओ पर आधारित Topic पर ज्यादा ध्यान देना जरुरी हैं | साथ ही Common Topic श्रेणी सरलीकरण, प्रतिशत, लाभ-हानि, साधारण, चक्रवर्ती ब्याज, अनुपात-समानुपात आदि पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए | ध्यान रखने योग्य बात यह है कि हर सवाल का जवाब देने की बजाय जल्दी और आसन प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करनी चाहिए | जटिल प्रश्नों में उलजना नहीं चाहिए | कौन सा प्रश्न  आसन हैं तथा कम से कम समय में हल होगा, इसकी तयारी अभ्यर्थी को  Mock Paper देनें चाहिए | गणित में कठिन भाग DI के प्रश्नों का  होता हैं | इसलिए पहाड़े, वर्ग-वर्गमूल, धन-धनमुल, जोड़, गुणा-भाग की अच्छी Practice जरुरी हैं |



2.रीजनिंग

यह भाग सबसे ज्यादा Scoring होता हैं | इस पुरे भाग को अटेम्प करते समय गति तथा शुद्धता को निश्चित करने का प्रयास करें | क्योंकि यहाँ पर Negative Marking का भी प्रावधान रहता है | इस भाग में सबसे पहले ग्रुप वाले प्रश्नों को हल करना चाहिए | जेसे Equality, Solipsism, Input, Output, Blood Relation etc questions. इसके बाद बैठक व्यवस्था अथवा पहले के प्रश्नों को हल करना चाहिए | इस विषय से 50 फीसदी भाग बैठक व्यवस्था उया पहले परिक्षण का ही होगा |


3.अंग्रेजी या हिंदी भाषा

परीक्षक इस विषयमें आपके भाषा के ज्ञान  में से बुनियादी ज्ञान जानने की कोशिश करेगा | जिसमे व्याकरण व शब्दावली का विशेष ध्यान रखें | हिंदी माध्यम वाले विद्यार्थी हिंदी भाषा के पेपर को ही प्राथमिकता दें | क्योंकिइसमें आप अधिक से अधिक अंक ला सकते हो |वाक्यांश और मुहावरे, क्रिया, विलोम-पर्यायवाची, युग्म शब्द, अनेकार्थी शब्द, त्रुटी सही करना, विशेषण, उपसर्ग-प्रत्यय वाक्य, पारिभाषिक शब्दावली आदि पर अच्छी पकड़ जरुरी हैं |



4.कंप्यूटर 

 Computer के बेसिक ज्ञान के कुल 40 प्रश्न, 20 अंक के पूछे जायंगे | Operating System, General Internet Knowledge, Protocol, Input-Output Device, MS word, Excel, Power point का ज्ञान भी जरुरी हैं | इसकी तयारी के लिए किताब के साथ-साथ Computer पर practice करनी चाहिए |


5.सामान्य ज्ञान 

 मुख्य परीक्षा में 40 प्रश्न, 40 अंको के पूछे जाएंगे | Banking Exams के लिए Important Paper  है | यदि आप देश की महत्वपूर्ण घटनाओं और गतिविधियों के बारे में जानते है | जैसे- Politics, Social, Indian Economics, Business, Market, Agriculture, Finance, Award, Reserve Bank Of India, Working Process, Reputed, CRR, SLR, आदि का ज्ञान होना चाहिए | 


 परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी एक बार जरुर नोट कर लें 

चयन प्रक्रिया :-

 चयन प्रारम्भिक, मुख्य परीक्षा तथा इंटरव्यू के माध्यम से होगा | इंटरव्यू केवल Office Scale First, Second, Third के लिए होगा | प्रारम्भिक परीक्षा की संभावित तिथि 9 सितंबर से 24 सितंबर 2017 तक होगी | मुख्या परीक्षा नवंबर 2017  में होगी | दोंनों परीक्षाएं  Online होंगी |

प्रारम्भिक परीक्षा :-

 Office Assistant तथा Office scale First के लिए 80 प्रश्न पूछे जाएंगे | इसमें डॉ विषय रीजनिंग व गणित से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे | प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा | इस परीक्षा के लिए दोनों विषयों में न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य हैं | इस परीक्षा के अंक अंतिम चयन के लिए नहीं जोड़े जाएंगे |


मुख्या परीक्षा :-

200अंको के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे | एक विशन जो भाषा का हैं, उसमे 40 अंको के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे | हिंदी या English में किसी भी विषय को विकल्प के रूप में चुन सकते है | प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे मिलेंगे |


इंटरव्यू :-

इसके बाद अगले चरण में Officer scale First,second,third के लिए Interview  होंगे | जहां व्यक्ति अपने अपन्तिम चरण में सभी जरुरी शैक्षणिक में अन्य मूल दस्तावेज दिखने होंगे |

For more information related to notification and application form please visit the official website.

Official Website- www.ibps.in


Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |





Other Posts. Please take a look


 
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में भर्ती, ऑनलाइन होगी परीक्षा, सफल होने के लिए गणित और रीजनिंग पर लगानी होगी ताकत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में भर्ती, ऑनलाइन होगी परीक्षा, सफल होने के लिए गणित और रीजनिंग पर लगानी होगी ताकत Reviewed by Deepak Gawariya on July 12, 2017 Rating: 5

No comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.